Anupam: गुरुजी सादर प्रणाम।गुरुजी allergic cough की समस्या है।गोलगप्पे के पानी खटाई अनार आदि से कुछ एलर्जी है।इनमे से कुछ लेने पर गला खराब हो जाता है व खाँसी हो जाती है।सर्दियों मैं ये समस्या अधिकतर होती है बहुत पहले से।अक्सर कफ सीरप व एंटीबायोटिक्स डॉक्टर से लेती हूँ।इस बार तो दीवाली से परेशान हूँ।दवा से कुछ आराम मिलता है फिर थोड़ी सी बदपरहेजी हो जाये तो समस्या हो जाती है।अब दवा बन्द है।शीतोपलाधि चूर्ण लिया पर कुछ खास आराम नही मिला।खाँसी के साथ सफेद पतला कफ जैसा आता है।गुरुजी क्या आयुर्वेद में इस तरह की परेशानी का कुछ इलाज है क्योंकि डॉक्टर्स का कहना है कि या तो एलर्जी की दवा से आराम मिलता है या फिर steroids दिए जाते है।पिछले साल जब सर्दियो मैं खाँसी हुई तो भी steroids देने पर ही बंद हुई थी।इस बार भी दिए पर ज्यादा आराम नही मिला।गुरुजी सलाह दे क्या करूँ।उत्तर केवल मेरे मेल पर ही दे।
Swami Ram Swarup: Blessings beti. Is vishaye mein beti main aapko itna hee advise kar sakta hoon ki agar aapne Tablet Lorfast AM abhi tak nahi aajmaayee to isey raat mein ek baar lo. Doosra laung ke baare mein aapko likh diya hai aur neem paani ke baare mein bhi alag se whatsapp par likh diya hai. Ashirwad.